DIG नीरू गर्ग ने हुक्काबार संचालकों पर टेढ़ी की नजरें, नशे का धंदा करने पर कसेगा शिकंजा

Uttarakhand


देहरादून

डीआईजी गढ़वाल मंडल नीरू गर्ग ने हुक्का बार संचालकों पर नज़रें टेढ़ी कर दी हैं। डिवीजन के सभी जिला कप्तानों को निर्देश जारी करते हुए डीआईजी ने हुक्का बार को लेकर सख़्ती करने को कहा है। जिन हुक्काबार का लाइसेंस हैं वो किसी अन्य प्रकार के नशे का धंदा ना कर रहे हों इसपर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा है कि किसी भी हुक्काबार में ड्रग्स या नशे का धंदा पाया जाए तो आपराधिक कार्यवाही होनी चाहिए

साथ ही किसी होटल या रेस्टोरेंट की आड़ में बिना लाइसेंस के हुक्काबार संचालित नहीं होनी चाहिए। ड्रग्स और नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए डीआईजी नीरू गर्ग ने निर्देश जारी किए हैं। सामान्यतौर पर ऐसे अपराध में हुक्काबार का लायसेन्स रद्द या सस्पेंड कर दिया जाता है लेकिन डीआईजी ने कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।