देहरादून
आपके सामने अगर अचानक से आदमक़द या सामान्य आदमी से भी लंबा कोबरा नाग आकर खड़ा हो जाये तो भला आप क्या करेंगे। शायद आप कुछ नहीं कर पाएंगे अगर भाग सकते होंगे तो उल्टेपैर दौड़ ही लगा देंगे। ऐसा नज़ारा देहरादून में देखने को मिला जब करीब 6 फुट लंबा काला कोबरा 3 दिन से लोगों की नींद हराम किये हुए थे। आख़िरकार वन विभाग के रेस्क्यू टीम के इंचार्ज रवि जोशी ने उसको पकड़ ही लिया। लेकिन जिसने इस कोबरा को देखा वो आश्चर्य में पड़ गया।
क्लेमेनटाउन क्षेत्र के एक खाली प्लाट के बराबर वाले घर से बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम के इंचार्ज रवि जोशी ने ये कोबरा पकड़ा है। दरअसल 3 दिन पहले वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक खाली पड़े प्लाट में एक बड़ा सांप देखा गया है, उसकी वीडियो भी वन विभाग को दी गई। रेस्क्यू टीम ने मौके पर जाकर खोज की लेकिन सांप नहीं मिला, आसपास के घरों में सांप घुसने की संभावना भी तलाशी गई। लेकिन तीसरे दिन सांप खाली प्लाट के बराबर वाले घर से ही पकड़ा गया। ( देखिए वीडियो ) इस कोबरा सांप की लंबाई करीब 6 फुट की है।
वन विभाग के रेस्क्यू टीम के इंचार्ज रवि जोशी ने बताया कि सांप के पकड़े जाने तक काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि तीन दिन से आसपास के लोगों को चिंता सता रही थी। कोबरा को पकड़कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है। कोबरा के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, और वन विभाग का आभार जताया।