हरिद्वार शराब कांड के बाद आबकारी विभाग सतर्क , माजरी माफी में 162 पेटी अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी गई

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

जहां एक तरफ़ हरिद्वार क्षेत्र में हुए शराब कांड से हड़कंप मचा है वहीं ज़िला आबकारी पर भी गाज गिरी, जिससे अब पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग सतर्क हो गया है।

बुधवार को माजरी माफी में जनपद प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा भारी मात्रा में अवैध मदिरा पकड़ी गयी, एक अभियुक्त अंकित नेगी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके आवास से लगभग 162 पेटी अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी गई है साथ ही एक डस्टर वाहन जिसमें 12 पेटी रॉयल स्टैग विदेशी मदिरा भी बरामद की गई।

आपको बता दे कि मंगलवार को ज़िला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को हटाए जाने के आदेशों में सचिव आबकारी हरीश चंद सेमवाल ने लिखा है कि हरिद्वार जिले में कामकाज में आप जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई है। अशोक मिश्रा को हटाते हुए आबकारी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के पद पर भी किसी की तैनाती नहीं हुई है।