उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर जब हल्द्वानी पहुंचा तो क्या हुआ! देखिए वीडियो। Uttarakhand June 14, 2021June 14, 2021Big News Today स्वर्गीय डॉ. इन्दिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर जब दिल्ली से रविवार की रात हल्द्वानी पहुंचा तो लोगों का अपनी प्रिय और मातृत्व का भाव रखने वाली नेता को कंधा देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। इंदिरा हृदयेश अमर रहे के नारे गूंजते रहे। देखिये वीडियो।