देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड चुनाव कौथिग स्वीप कार्यक्रम के तहत आने वाले विधान सभा चुनाव 14 फरवरी 2022, हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कौथिग संदेश के तहत पुलिस लाइन रेसकोर्स सम्मेलन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी जन्मेजय खंडूडी की अध्यक्षता में देहरादून में शत प्रतिशत मतदान संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वोट देगा उत्तराखंड का नारा भी लगाया गया।
जबकि उपवा समिति की सचिव डॉ. गीतिका खंडूरी द्वारा सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई गई। वहीं विमला मखलोगा द्वारा सभी लोगों से प्रश्नावली के माध्यम से संवाद किया और सही जवाब देने वाले लोगों को स्वीप की किरिंग दी गई। कार्यक्रम में शर्मिला जोशी, भावना पंत व पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।