देहरादून
डॉ. इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर दिल्ली से हल्द्वानी जाती हुए वीडियो । शाम तक हल्द्वानी पहुंचेगा पार्थिव शरीर और कल अंतिम संस्कार हल्द्वानी में होगा अंतिम संस्कार में कई नेता शामिल होंगे। कल सोमवार को 11बजे हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर होगा अंतिम संस्कार. क़ाफ़िले में मीडिया विभाग अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, मीडिया कमेटी चेयरमैन राजीव महारिशि , अजय सिंह, कोंग्रेस उपाध्यक्ष आर्येंद्रा शर्मा सहित कई नेता शामिल हैं।
देखिये दिल्ली से हल्द्वानी पार्थिव शरीर जाते हुए गाड़ियों के काफिले का वीडियो।