देहरादून ( By: Faizan Khan )
उत्तराखंड में 7 दिनों तक और कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। 15 जून सुबह 6 बजे तक उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू जारी रहेगा। जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोवीड संक्रमण की स्थिति के अनुसार अपने स्तर से आदेश जारी कर सकेंगे। लेकिन कुछ रियायतों के साथ हफ्तेभर का कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। नीचे पढ़िए कि कौनसी दुकान कब खुल सकती है।
शराब की दुकान 9 जून, 11 जून और 14 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी
राशन दुकान ,किराना एवं जनरल स्टोर 9 जून और 14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे
स्टेशनरी शॉप्स 9 जून और 14 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी
कपड़ा ,रेडीमेड ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर , ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेंगी
फोटोकॉपी प्रिंटआउट , टिंबरमर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगी
फल, सब्जी, डेरी, दूध की दुकाने प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी