नंदप्रयाग।
कोरोना की दूसरी लहर और लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत नंदप्रयाग ने भी इससे निपटने हेतु कमर कस ली है, जिस तरह लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है उसे देखते हुए आज नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव ने कर्मचारियों की बैठक लेते हुए हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने के लिए कहा साथ ही आज नगर पंचायत नंदप्रयाग के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मुख्य चौराहे पर लोगो को जागरूक करते हुए मास्क वितरण किया और लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि अगले कुछ दिनों में लगातार नगर को सैनेटाइज़ किया जाएगा साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।