सावधान: ट्रैन से घर आया मेहमान हो सकता है कोरोना पॉजिटिव, रेलवे स्टेशन पर 2दर्जन से अधिक की पॉज़िटिव आयी रिपोर्ट

Uttarakhand


कोरोना टेस्टिंग प्लेट्स

देहरादून

देहरादून में आज सुबह से आ रही ट्रेनों के यात्रियों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आ रही हैं। आज सुबह से अन्य राज्यों से देहरादून पहुंचने वाली ट्रेनों मसूरी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, और लिंक एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेनों में यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जोकि देहरादून रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने गंतव्य को चले गए और बाद में उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है जिसको सीएमओ कार्यालय को भेजा गया है।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग

सीएमओ कार्यालय से पॉज़िटिव आये यात्रियों को संपर्क करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग टीम के प्रभारी का कहना है कि सुबह से 25-26 लोगों ट्रैन यात्रियों की पॉज़िटिव रिपोर्ट आ चुकी है। इसके बाद 1बजे लिंक एक्प्रेस के यात्रियों की भी पोसिटिव रिपोर्ट निकल रही हैं। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले वो भी गंतव्य को जा चुके हैं।

यात्रियों किकोरोन टेस्टिंग प्लेट रिजल्ट्स सहित

बाहर से आने वाले मेहमानों या घरके सदस्यों से सावधान रहने की ज़रूरत है। अगर बाहर से आने वाले सदस्य की बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग हो गई है तो उसकी रिपोर्ट आ जाने तक उस बाहर से आने वाले मेहमान या घर के सदस्य के नजदीक आने से परहेज़ करें और सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग करते रहें । क्योंकि उसकी रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव भी आ सकती है। और ऐसा देहरादून में हो रहा है। और यदि मेहमान यात्री की बॉर्डर पर, रेलवे स्टेशन पर या बस अड्डे पर कोरोना टेस्टिंग नहीं हुई है तो उसको एंटीजन टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें या कुछ दिनों के लिए परिवार के बाकी सदस्यों से उचित दूरी बनाकर रखने को कहें।