धामी-इन-दिल्ली: सीएम पुष्कर धामी का दिल्ली दौरा योजनाओं के मामले में विशेष, देखिये अमित शाह सहित किन मंत्रियों से मिलने की संभावना

Uttarakhand


देहरादून ( B.N.T.)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के दौरे पर हैं, सीएम धामी राज्य की विकास योजनाओं के लिए लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मंथन कर रहे हैं। आज धामी की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात सुबह हो चुकी है। धामी जल शक्ति मंत्री के साथ भी बैठक करेंगे। ग्रह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद पुष्कर धामी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और पार्टी के संगठन से जुड़े हुए महासचिव के साथ उनकी बैठक की संभावना है। आज शाम को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी धामी की मुलाकात होने की संभावना है। केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के लिये मुख्यमंत्री योजनाओं का एजेंडा लेकर गए हैं ताकि उत्तराखंड की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके।