Big breaking: उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया इनको नेता प्रतिपक्ष और इनको सौंपी राज्य की कमान देखे नाम

Uttarakhand



देहरादून: (Report by : BNT TEAM)

लंबी माथापच्ची के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष को चुन लिया है. उत्तराखंड में कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिली है. वहीं संगठन की कमान यानी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आगामी उत्तराखंड विधानसभआ चुनाव 2022 के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस देर शाम तक इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर देगी.

फिर विधायकों ने सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष के नाम का निर्णय कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिय गांधी पर छोड़ दिया था. कांग्रेस हाईकमान इस पर कोई फैसला लेता, उससे पहले कांग्रेस में पंजाब का मसला उठ गया. पंजाब संकट खड़ा होने के कारण भी इस मुद्दे को टाल दिया गया. अब जब पंजाब संकट टाला जा चुका है तो हाईकमान ने उत्तराखंड पर काम करना शुरू कर दिया है.अब प्रदेश कांग्रेस की कमान श्रीनगर गढ़वाल से विधायक रह चुके हैं गणेश गोदियाल के हाथों में रहेगी और नेता प्रतिपक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह होंगे. वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे मजबूत नेता हरीश रावत को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बीच समन्वय बनाने लिए एक गढ़वाल और दूसरे को कुमाऊं से चुना जाएगा लेकिन यहां दोनों ही पदों पर गढ़वाल का वर्चस्व है. वहीं, कुमाऊं को साधने के लिए हरीश रावत का सहारा लिया गया है

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं,जबकि भुवन कापड़ी, रणजीत रावत, तिलक राज बेहड़,जीत राम को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया हैं.