सीएम पुष्कर सिंह धामी कल 3 दिन के ऊधमसिंह नगर के दौरे पर जा रहे है देखिए मिनट टू मिनट का उनका कार्यक्रम

Uttarakhand


देहरादून

कल से सीएम पुष्कर सिंह धामी 3दिनों के उधमसिंहनगर नगर के दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी का ये पहला उधमसिंहनगर जिले का दौरा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी उधमसिंहनगर जिले के खटीमा सीट से विधायक हैं। शुक्रवार की सुबह सवा नौ बजे सीएम देहरादून के जीटीसी हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और करीब साढ़े दस बजे गांधीपार्क रुद्रपुर पहुंचेगे। गांधीपार्क से सीएम का काफिला बीजेपी कार्यलय जाएगा और रास्ते मे जगह जगह अभिनंदन कार्यक्रम होगा।
पढ़िए क्या है सीएम का पूरा कार्यक्रम।

9 बजे देहरादून आवास से रवाना होकर 10:30 बजे गांधीपार्क रुद्रपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

गांधीपार्क से 12बजे तक बीजेपी कार्यालय पहुंचते हुए रास्ते मे सीएम का अभिनंदन होगा।

12बजे बीजेपी कार्यालय रुद्रपुर में सीएम धामी का स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम होगा

1बजे किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर जाएंगे सीएम धामी।

2बजे कलक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम धामी, साथ ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी होना है।

शाम 4:30 बजे पंतनगर विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम धामी शामिल होंगे

5:30 बजे से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सीएम भेंट करेंगे और रात्रि विश्राम भी एनेक्सी गेस्ट हाउस में ही करेंगे।

24जुलाई की सुबह 9बजे सड़कमार्ग से पंतनगर से किच्छा जाते हुए सीएम का जगह जगह अभिवादन अभिनंदन कार्यक्रम रहेगा।

करीब 11 बजे किच्छा से सितारगंज जाते हुए रास्ते मे सीएम का अभिनंदन किया जाएगा।

12बजे सितारगंज से नानकमत्ता जाते हुए रास्ते मे सीएम के अभिनंदन कार्यक्रम होगा

कुछ देर नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में भी रुकेंगे सीएम पुष्कर धामी

2बजे से नानकमत्ता से खटीमा जाते हुए सीएम का रास्ते मे अभिनन्दन होगा

करीब 3बजे शहीद स्मारक पार्क खटीमा में शहीदों को नमन करेंगे सीएम

खटीमा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे सीएम धामी और शहीदों के परिजनों का भी सम्मान करेंगे

24जुलाई की शाम को अतिथि गृह फाइबर कंपनी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे सीएम, साथ ही विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी भेंट करेंगे

24जुलाई की रात्रि अपने निजी आवास ग्राम नगला तराई पहुंचकर विश्राम करेंगे सीएम धामी।