पौड़ी जनपद
दो भाइयों की दिव्यांगता उनके जीवन पर इतना प्रभाव डाल रही है कि वे योजनाओं से महरूम है। क्योंकि इन दोनों का आधार कार्ड ही नहीं बन पा रहा है।
पाबौ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बरशिला गांव के दो दो दिव्यांग हिमांशु और यशवंत का अब तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। इन दोनों दिव्यांगों को लेकर उनकी मां देवेश्वरी देवी कई बार सतपुली आधार सेंटर जा चुकी है लेकिन सेंटर में इनका फिंगर प्रिंट नहीीं निकल रहा है और ना ही आँखों के नमूने कारण येे राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अछूते ही है।
माता देवेश्वरी देवी का कहना है कि वे कई बार इनको आधार कार्ड बनाने के लिए ले गई मगर तकनीकी दिक्कत के कारण इनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है। इस परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, इनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है, इनके पिता भी एक वर्ष से बीमार हैं , उनकी माँ ही इन तीनों की देखरेख कर रही है और इनके आमदनी का साधन भी कुछ नही है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में इनका नाम न होने कारण राशन डीलर भी इन्हें राशन नही दे रहे हैं।
जिलाधिकारी पौड़ी डीएस गर्ब्याल ने मामले का संज्ञान लेते हुए आधार कार्ड से संबंधित अधिकारियों को उनके गांव में जाकर आधार कार्ड बनाने एवं तमाम योजनाओं का लाभ इन दिव्यांग को देने के निर्देश दिए हैं।