CBSE बोर्ड का रिज़ल्ट हो जाएगा इस तारीख़ तक जारी

Uttarakhand



देहरादून ( REPORT BY: BNT TEAM )

कोरोनाकाल के चलते इस बार केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द किया गया था। बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के बच्चों का परिणाम वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार समयबद्ध तरीके से बनाया जा रहा है। ऐसे में 31 जुलाई से पहले सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
सीबीएसई के नए पैटर्न को लेकर छात्रों को उत्सुकता होने के साथ चिंता भी सता रही है। छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। खासकर नंबर को लेकर छात्रों में चिंता है। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरूप स्कूलों की ओर से अपने स्तर से छात्रों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जा रही है। तय समय में रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियों में जुटा सीबीएसई की ओर से स्कूलों से प्राप्त हो रहे रिपोर्ट की जांच कर सेंट्रल वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।