राज्यमंत्री और बीजेपी नेता शादाब शम्स को बनाया गया पश्चिम बंगाल का प्रभारी, पार्टी ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी

Uttarakhand


देहरादून

बीजेपी नेता शादाब शम्स को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पश्चिम बंगाल का शादाब शम्स को चुनाव प्रभारी बनाया गया। बीजेपी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी के रूप में तैनाती के आदेश किये गए हैं। पार्टी की तरफ से मिली इस बड़ी जिम्मेदारी पर शादाब शम्स ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। शादाब शम्स का कहना है कि वे इस जिम्मेदारी का पालन करेंगे और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत होगी।

देहरादून निवासी बीजेपी नेता शादाब शम्स वर्तमान में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार में राज्यमंत्री दर्जप्राप्त दायित्वधारी हैं और 15सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष हैं। वे पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, साथ ही विभिन्न राज्यों के चुनावों में पार्टी की तरफ से दी गई कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं।