BIG NEWS TODAY : देहरादून। हैंडलूम दिवस पर बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में ‘धागों का ताना बाना’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. नरेश बंसल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पारंपरिक हैंडलूम फैब्रिक का आधुनिक स्टाइल-शो प्रस्तुत किया गया। डिजाईन पाठ्यक्रमों में टॉपर्स महक रहमान, डॉली मेहता, प्रीती प्रताप सिंह, निशा पाल, वलिका सिंह और शालिनी राणा को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए कृतिका एवं मानसी को नकद पुरस्कार दिया गया।
सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनधन योजना के दस वर्ष पूरे हो चुके हैं, प्रधानमंत्री मोदी की एक विशेष पहल रही है। उन्होंने कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक की सराहना की। उन्होंने पॉलिटेक्निक के लिए 10 लाख की राशि देने की भी मंजूरी देते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने टिन शेड और का उद्घाटन किया व एनआईआईटी पाठ्यक्रम का शुभारंभ भी किया।
कार्यक्रम में प्राचार्या नमिता ममगई ने महिला पॉलिटेक्निक की उपलब्धियों और हैंडलूम दिवस के महत्व को साझा किया। कार्यक्रम में निदेशक केवीआईसी डॉ. संजीव राय, एमडी-यूसीआरएफ आनंद शुक्ला, ग्लोबल इंडस्ट्री निदेशक वीरेंद्र दत्त सेमवाल, डीआईसी एमडी अंजनी रावत सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे।