बॉलीवुड सिंगर ज़ुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा 13लाख 91 हज़ार का चेक

Uttarakhand


देहरादून

गायक जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री को 13.91 लाख का चेक सौंपा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आपदा राहत के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 13 लाख 91 हजार 111 रूपये का चेक सौंपा।

पिछले दिनों ज़ुबिन नौटियाल ने ऑनलाइन लाइव कंसर्ट करके आपदा राहत कोष के लिए पैसा जुटाने की बात कही थी। ज़ुबिन नौटियाल ने कहा था कि लाइव कंसर्ट से जो पैसा आएगा उसे वे राज्य में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।देहरादून निवासी ज़ुबिन नौटियाल ने सीएम को 13लाख 91 हज़ार का चेक सौंपा है।