देहरादून (Big News Today) शहर की मशहूर बेकरी बेक मस्टर में सोमवार की मध्य रात्रि को अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया। ये बेकरी गांधी पार्क के सामने पायल सिनेमा वाली गली में एंट्री करते ही स्थित है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के काफी देर के बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन एक गाड़ी से आग नहीं बुझाई जा सकी। बेकरी से सटे हुए बैंक एवं अन्य दुकानें भी हैं। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड एवं पुलिस की टीम आग बुझाने में लगीं थीं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। तस्वीरों में देखिये आग की भयावहता।