विजय बहुगुणा से उनके आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात में की महत्वपूर्ण मुलाकात

Uttarakhand


सीएम तीरथ सिंह रावत पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के आवास पर भेंट करते हुए

देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शिष्टचार की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। सीएम तीरथ रावत शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। सीएम तीरथ सिंह रावत रात को बीजेपी मुख्यालय में हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद विजय बहुगुणा से मिलने पहुंचे थे।

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा कोर ग्रुप की बैठक में भी शामिल थे, लेकिन बाद में सीएम तीरथ रावत शिष्टाचार निभाने बहुगुणा के घर पहुंचे थे। सीएम तीरथ कुछ देर बहुगुणा के आवास पर रुके, जहां सितारगंज से बीजेपी विधायक और उनके पुत्र सौरभ बहुगुणा भी मौजूद थे।