देहरादून (Big News Today)
सरस मेले में प्रतिदिन दोपहर के समय , ग्राम्य विकास विभाग, जिला प्रशासन और आपका बिज़नेस सोल्यूशेंस द्वारा आयोजित “सोशल अवयेरनेस प्रोग्राम” के आठवें दिन, प्रथम चरण में, शोध एवं विकास विशेषज्ञ और आपका बिज़नेस सोल्यूशेंस की संस्थापिका, डॉ. कंचन नेगी ने गुरु नानक पब्लिक इंटर कॉलेज देहरादून की बालिकाओं को , एन.डी.एस ऋषिकेश एवं बालिका एवं शिशु निकेतन के बच्चों को ‘आइये बनायें बेहतर समाज, व्यक्तित्त्व में नैतिकता और शिष्टाचार का प्रभाव , आत्मनिर्भर महिलायें – सशक्त महिलायें’ विषयों के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया और साथ ही बच्चों को व्यक्तित्व विकास और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर भी सेशन दिया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में, सोशल अवयेरनेस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एवं गेस्ट स्पीकर रही अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी और पूर्व डी.जी.पी एवं उम्दा लेखक अनिल रतूड़ी जिनका स्वागत अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास आनंद स्वरुप, मुख्य जिला विकास अधिकारी झरना कमठान, एवं आपका बिजनेस सोल्यूशेंस की संस्थापिका डॉ. कंचन नेगी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

‘सोशल अवयेरनेस प्रोग्राम’के दौरान, बच्चों को सम्बोधित करते हुए ,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि आज बेटियाँ , बेटों से कहीं आगे हैं, आज की महिला आत्मनिर्भर भी है और सशक्त भी. यही नहीं,उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या महापाप है और सभी को अपने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूर्ण सहयोग करना चाहिए और बेटी बचाओ , बेटी पढाओ के अंतर्गत बेटियों को शिक्षा भी प्रदान करनी चाहिए।

वहीं, पूर्व डी.जी.पी उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे समाज की अहम धुरी हैं. उन्हीने कहा कि बच्चों को सामाजिक संस्कारों पर ध्यान देना होगा, नैतिकता किसी व्यक्ति को किसी भी स्थिति में व्यवहार करने के तरीके को परिभाषित करती है। वे हमारे बचपन से ही हम में निहित हैं और हमारे जीवन में लगभग हर निर्णय हमारे नैतिक मूल्यों से काफी हद तक प्रभावित होता है। एक व्यक्ति को उसके नैतिक आचरण के आधार पर अच्छा या बुरा माना जाता है। नैतिकता हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में बहुत महत्व रखती है और नैतिकता एवं शिष्टाचार ही समाज के अहम पहलू हैं।

अंत में, डॉ. कंचन नेगी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास आनंद स्वरुप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, ऐ.के. राजपूत, मुख्य जिला विकास अधिकारी झरना कमठान , जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल , डॉ. कंचन नेगी उपस्थित रहे।
