अल्मोड़ा/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। भिकियासैंण में गुरूवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि, 4 लोग घायल हो गए। यह सड़क हादसा भिकियासैंण क्षेत्र के जैनल-देघाट मोटरमार्ग पर हुआ है। घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत नाजुक बनी है। घायलों को रामनगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद से अल्मोड़ा जिले के देघाट जा रही कार भिकियासैंण ब्लॉक के जैनल-देघाट मोटरमार्ग पर बसेड़ी नामक स्थान पर बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया है कि हादसे में इस कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 4 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में 3 बच्चे और एक महिला है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए राजस्व विभाग व भिकियासैंण पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। एसडीएम शिप्रा जोशी ने इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में एक महिला बताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन मृतकों की शिनाख्त में जुट गया है।