देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा ने पद संभालने के बाद सबसे पहले अपने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान उन्होंने पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य पालन विभाग की बैठक ली बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभाग की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि मैंने अब इन विभागों के बारे में जानकारी ली और जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द विभागों में जो कमियां हैं उन्हें पूरी की जाए.उन्होंने बताया कि आज मैंने पहली बार समीक्षा बैठक लिए और बहुत ही अच्छी यह समीक्षा बैठक रही, यह समीक्षा बैठक में लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस दौरान कई सारी समस्याएं भी सामने आई है. लेकिन बावजूद इसके काम भी डिपार्टमेंट में काफी अच्छा कर रखा है। लेकिन हमारे सामने जो सबसे बड़ा चैलेंज है वह यह है कि हमें अभी कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी है, हमारे विभागों में कर्मचारियों की बहुत कमी है और कई सारे पद खाली पड़े हैं. इसको लेकर मैंने अधिकारियों से कहा है कि आप एक पूरा प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि हम पूरी रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास जाकर उनसे आग्रह कर सकें की विभाग को कर्मचारियों की जरूरत है।
साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया की इस वक्त हमारे सभी विभागों की डिपेंडेंसी केंद्र सरकार के ऊपर बहुत ज्यादा है, जबकि दूसरे राज्यों में खुद के लॉ कमीशन हैं और हमारे जबकि उत्तराखंड में नहीं है और हमने स्टेट कमीशन बनाने का आग्रह किया है. जिसके बाद मैं और हमारे सचिव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ बैठकर कोशिश करेंगे कि हमारे प्रदेश का खुद का एक लॉ कमीशन हो.
दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान जो सामने आया उसमें से एक विषय यह भी था कि युवाओं का रुझान इन विभागों की तरह बहुत कम है और मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आप जल्द से जल्द इस विषय पर काम कीजिए ताकि युवाओं का फोकस हमारे विभागों में भी बड़े.