कोरोना है या बुलेट ट्रेन: उत्तराखंड में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना, एक दिन में 2915 नए पॉज़िटिव हुए, देहरादून में एक दिन में 1361 नए मामले

Uttarakhand




देहरादून Big News Today
उत्तराखंड में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना, एक दिन में 2915 नए पॉज़िटिव हुए, देहरादून में एक दिन में 1361 नए मामले सामने आए हैं। हफ्तेभर में कोरोना पॉज़िटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8018 हो गई है। बुधवार को जिन मरीजों की कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है सबसे ज्यादा पॉज़िटिव के मामले में उनमें देहरादून टॉप पर, नैनीताल दूसरे नंबर पर और हरिद्वार तीसरे नम्बर पर है।
देखिये कोरोना डिटेल बुलेटिन में क्या स्थिति रही है 12 जनवरी की रिपोर्ट में।