युवा विधायकों में तेज़ी से उभरते हुए लोकप्रिय युवा नेता के तौर पर स्थापित हो रहे हैं संजीव आर्य

Uttarakhand



नैनीताल ( B.N.T. Bureau )

नैनीताल के युवा विधायक संजीव आर्य अपनी विकासवादी सोच और विकास कार्यों की गंभीरता के कारण एक लोकप्रिय विधायक और युवा नेता के तौर पर स्थापित हो रहे हैं। कई विकास घोषणाओं को पूरा करने के बाद अब संजीव आर्य ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल में करीब 20 लाख रुपए की लागत से बनी अत्याधुनिक कार्डिएक एंबुलेंस एवं थर्ड वेव में बच्चों में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु साज-सज्जा युक्त 7 बेड पीडीऐट्रिक वार्ड का शुभारंभ किया किया है।

नैनीताल विधायक संजीव आर्य की कार्यशैली और विकासवादी सोच के कारण राज्य सरकार का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है। त्रिवेंद्र सरकार से लेकर तीरथ सरकार का सहयोग मिला और अब पुष्कर धामी सरकार का भी सहयोग मिल रहा है। संजीव आर्य ने bignewstoday.in से कहा है कि वे हमेशा जनहित के कार्यों को अहमयित देते हैं क्योंकि क्षेत्र की जनता ने उन्हें क्षेत्र के विकास की उम्मीद से ही चुनकर विधानसभा में भेजा है।