देहरादून ( द्वारा : फैज़ान खान )
कांग्रेस में चुनाव से ठीक पहले हुई बड़ी उठापटक और बदलाव के बाद अब चुनावी बिसात बिछाने की तैयारी हो रही है। लेकिन इस चुनावी बिसात में कांग्रेस के अंदर ही शह और मात का खेल भी खेला जाएगा इन आशंकाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल खबर ये है कि पूर्व सीएम हरीश रावत की टीम ने रणनीतिक तौर पर चुनावी करंट दौड़ाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को देहरादून के एक होटल में हरीश रावत के ऊपर बनाये गए और गाये गए गीत की लॉन्चिंग होने जा रही है। इस गीत को पूर्व स्पीकर और वर्तमान में जागेश्वर सीट से वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और केदारनाथ से विधायक मनोज रावत करेंगे। देखते हैं कि हरीश रावत को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की इस मुहिम की कड़ी में इस गीत में क्या कुछ सामने आता है।