देहरादून (Report By : Faizy )
इंसानियत की मिसाल अगर कही देखनी हो तो धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा इसकी बड़ी मिसाल है !
क्लॉक टावर के पास दो मासूम बच्चे करीब 4 साल 7 साल उन बच्चो की उम्र थी दोनो बच्चे एक टूटी साईकल पर कुछ भुट्टे बेच रहे थे उधर से गुजर रहे धारा चौकी इंचार्ज की नजर बच्चो पर पड़ी तो उनका दिल भर आया बच्चो के पास 10 भुट्टे थे जो वह।एक भुट्टा 10 रुपये का देना चाहते थे लेकिन धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राना ने बिना जरूरत ही बच्चो से उनके 10 भुट्टे 200 रुपये में खरीद लिए साथ ही बच्चो को मास्क भी दिया !
शिशुपाल राणा वो पुलिस अफसर है जो अक्सर गरीबो की मदद करते रहते हैं ऐसे पुलिस अधिकारी को दिल से सैल्यूट !