रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है देखिए किस दिन कौन सी ट्रेन चलेगी

Uttarakhand


देहरादून

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दून-दिल्ली के बीच चलने वाली जन शताब्दी 14 जून से चलेगी। इसके साथ ही दून-कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन 11 जून से चलेंगी।  ट्रेनों के चलने से रेल यात्रियों कोआवाजाही में सुविधा मिलेगी। कोरोना संकट के चलते दून-दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें एक महीने से रद थीं। अब संकट कम होने पर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। करीब एक महीने बाद नंदादेवी और जनशताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि दून-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस देहरादून से 14 और एक्सप्रेस कोटा से 15 जून से चलेगी। इसके साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस दून से 14 और दिल्ली से 15 जून से चलेगी। नैनी-दून जन शताब्दी 11 जून को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दून आएगी। इसी दिन से देहरादून से भी चलेगी। ट्रेनों के चलने रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विशेषकर दिल्ली रूट के यात्रियों को राहत मिल जाएगी। इस रूट पर अभी तक एक भी ट्रेन नहीं थी, जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी। कुमाऊं के लिए भी सप्ताह में तीन दिन ही ट्रेन ही थी। अब सप्ताह में पांच दिन नैनी-दून के चलने से सुविधा मिलेगी।

-दून-कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी-दून 11 जून से चलेगी

-दिल्ली जन शताब्दी और नंदादेवी एक्सप्रेस 14 जून से चलेगी

-नैनी-दून 11 जून से चलेगी

-दिल्ली जन शताब्दी और नंदादेवी14 जून से चलेगी