काऊ की चप्पल : मालदेवता की आपदा का जायजा लेकर सीएम धामी के साथ विधायक उमेश शर्मा काऊ चप्पलों में ही पहुंचे विधानसभा

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

अपनी कार्यशैली से लोकप्रिय रहने वाले विधायक उमेश शर्मा काऊ आज विधानसभा की कार्यवाही में बहुत सादगी से हवाई चप्पलों में ही पहुँच गए। जिसकी नजर विधायक की चप्पलों पर पड़ी वो ही देखता रह गया। दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ कि कई दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण मालदेवता क्षेत्र में हुए क्षतिग्रस्त इलाक़े में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश की आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण विधायक उमेश शर्मा काऊ भी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने गए थे।

विधायक उमेश शर्मा के मीडिया प्रभारी सन्नी भल्ला ने बताया कि विधायक जी सुबह चार बजे से क्षेत्र में निकले हुए थे, और बारिश की आपदा से प्रभावित इलाक़ों का निरीक्षण करते हुए, प्रभावित लोगों से बात करते हुए उन्हें वापस लौटने में देर हो गई और वे आपदाग्रस्त इलाके का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री के साथ सीधे विधानसभा सत्र में ऐसे ही पहुंच गए। क्योंकि उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र भी चल रहा है।