सीएम धामी की सदन में बड़ी घोषणाएँ पुलिस और छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत देखे पूरी ख़बर

Uttarakhand


Big News Today

देहरादून_ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में की घोषणाए
विधायक निधि में कोरोना काल में की गई कटौती को लिया गया वापस
विधायक निधि में इस साल नही होगी एक करोड़ की कटौती
उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराएगी सरकार
कैंट बोर्ड में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के भवन कर को अन्य स्थानों की तर्ज पर होगा निर्धारण
भू कानून समेत जमीनों से जुड़े कई मसलों पर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
पुलीस विभाग के इंस्पेक्टर लेवल तक के कर्मचारी को कोविड काल में बेहतर काम करने के लिए 10,000 एक मुस्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला
राजस्व विभाग को भी मिलेगा 10,000 एक मुस्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला
समूह ग के बाद अब समूह ख के पदों पर भी मिलेगी उम्र में एक साल की राहत
Dr शिवानंद नौटियाल छात्र वित्ती में इजाफा
11 के स्थान पर 100 बच्चो और 250 के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह की घोषणा
स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए सख्ती से होगा काम, girls toilet की अलग से होगी व्यवस्था
कॉविड की तीसरी लहर को लेकर सरकार है तैयार
छोटे बच्चो के लिए 01, 05, 10 साल से छोटे बच्चो के लिए सभी व्यवस्था अलग अलग पूरी ।