उत्तराखंड सरकार भी राज्य में लगाई जा रही निजी अस्पतालों व क्लीनिकों के द्वारा कोविड वैक्सीन की कीमतों को नियंत्रित करेगी : सुबोध उनियाल शासकीय प्रवक्ता

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड सरकार भी राज्य में लगाई जा रही निजी अस्पतालों व क्लीनिकों के दारा कोविड वैक्सीन की कीमतों को नियंत्रित करेगी। कल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 150 रूपये से अधिक किसी भी व्यक्ति से किसी भी निजी मेडिकल संस्थान दारा वसूले जाने की ताकीद की गई है। लिहाजा राज्य सरकार ने भी इस पर एक्शन प्लान बनाने जा रही है। राजधानी दून में दो स्थानों पर निजी संस्थान वैक्सीन लगवा रहे है और इसकी कीमत 1 हजार रूपये से अधिक वसूली जा रही है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा। वहीं  कोविड वैक्सीन हासिल करने के लिये जारी किये गये गलोब्ल टेंडर में दूसरी बार भी  कोई बिडर न आने के चलते समय आगे बढा दिया गया है। हलांकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दारा मुफ्त वैक्सीन राज्यों को दिये जाने पर हार्दिक बधाई देते हुये राज्य को मिलने वाली वैक्सीन के बाबत कहा है कि पर्याप्त वैक्सीन राज्य को मिलेगी।