उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ताज़ा नियुक्तियों के लिए यहाँ करे क्लिक
Big news today Desk
इसके अलावा सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के संबंध में भी विज्ञप्ति व विज्ञापन जारी होने के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस विज्ञप्ति में पुलिस उपाधीक्षक के 10, वित्त अधिकारी के 18, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 11 सहायक निदेशक उद्योग व प्रबंधक के 17, जिला पूर्ति अधिकारी के 3, खंड विकास अधिकारी के 28, सहायक निबंधक सहकारिता, गन्ना एवं चीनी विभाग के 7, सहायक श्रमायुक्त के 2, सहायक निदेशक कारखाना-ब्वॉयलर के 4, सहायक गन्ना आयुक्त के 1, उप शिक्षा अधिकारी के 31, सहायक निदेशक मत्स्य के 3, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के 4, जिला पर्यटन विकास अधिकारी व प्रचार अधिकारी के 1-1, सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण के 3, सहायक निदेशक सांख्यिकी के 1, सहायक निदेशक कृषि एवं भूम संरक्षण के 1, सहायक निदेशक रसायन के 2, सहायक निदेशक उद्यान के 2, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 3, उद्यान विकास अधिकारी के 20, सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 सहित कुल 224 पदों पर नियुक्तियां निकलीं हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। विस्तृत जानकारी https://www.ukpsc.gov.in/files/PCS-2021Rectifiednotification.pdf लिंक पर ली जा सकती है