यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के लौटने का सिलसिला जारी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: (राहुल कुमार) यूक्रेन और रूस की जंग हर दिन और भयानक होती जा रही है. बिगड़े हालात से वहां फंसे छात्र-छात्राओं के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। यूक्रेन से अब तक उत्तराखंड के करीब 30 छात्र लौट चुके हैं, 28 छात्र दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए देश लौटे, जिन्हें उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया, वहीं कुछ छात्र मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी लौटे हैं, इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विदेश से लौटे स्टूडेंट्स से बात भी की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी स्टूडेंट्स को सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए