शासन ने 2 आईएएस और 10 पीसीएस अफ़सरों के किए तबादले

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड शासन में 2 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव है तो वहीं 10 पीसीएस अफसरों के सीधे तौर पर ट्रांसफर हुए हैं। आईएएस हरबंस सिंह से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग हटा लिया गया है। चुग के स्थान पर IAS चंद्रेश यादव को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा बनाया गया है।

इनके अलावा 10 प्रशानिक व्यवस्थाओं में पीसीएस अफसरों के भी तबादले किये गए हैं।

पीसीएस पंकज उपाध्याय को सचिव ,जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल में मूल तैनाती दी गई है, अभीतक उनके पास इसका सिर्फ प्रभार था।

पीसीएस प्रत्यूष सिंह को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर के पद पर तैनाती दी गई है।

पीसीएस अफसर रिचा सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है

एसडीएम पौड़ी मनीष कुमार सिंह का ट्रांसफर करके डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है

एसडीएम तुषार सैनी को पिथौरागढ़ से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर बनाया गया है

SDM अल्मोड़ा राहुल शाह का भी ट्रांसफर हो गया है, उन्हें डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है

डिप्टी कलेक्टर पौड़ी योगेश सिंह का तबादला करके डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है

डिप्टी कलेक्टर रविंद्र कुमार को टिहरी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया है

डिप्टी कलेक्टर नन्दन सिंह नगन्याल को रुद्रप्रयाग से हटाकर उप-निदेशक प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है

पीसीएस अफसर जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है। जितेंद्र कुमार के पास देहरादून में राज्य निर्वाचन आयोग, पर्यटन और परिषद का चार्ज था। कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं।