देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने गुरुवार सुबह-सुबह कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया, विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी के साथ कैची धाम में करीब दो घंटे बिताए। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है।
अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीब करौली की तस्वीर शेयर की थी। संभवतया उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है।
विराट की शानदार फार्म एशिया कप के बाद आस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में भी जारी रही। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस बीच विराट का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद समय मिलते ही विराट ने बुधवार को परिवार के साथ देवभूमि का रुख किया।