देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज होने वाली बैठक भी स्थगित की
मौके पर जेसीबी मशीनों से हटवाया जा रहा है मलबा
पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है
राजधानी के मालदेवता इलाके में आई आपदा के बाद अफसरों से लेकर मंत्री व नेताओ ने प्रभावित इलाके मे पंहुचना शुरु कर दिया है। सबसे पहले मौके पर पंहुचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ आये अफसरों को लोगो के विरोध से दो चार होना पडा है। राजधानी में देर रात से हो रही बारिश के बाद इलाके मे उपर की ओर बनाई जा रही सडकों का मलबा नीचे बहकर आ गया। मौते पर सुकून नाम से बना एक रेस्टोरेंट पूरी तरह मलबे में दब गया है। ग्रामीणो ने अफसरों व सरकारी सिस्टम पर सवाल ख़डे किये है ज्बकि मंत्री गणेश जोशी ने भी इलाके में आई आपदा के पीछे अफसरों की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। वहीं स्थानीय लोगो ने भी गंभीर आरोप लगाये है वही कैबिनेट मंत्री ने जल्द ही मौके की स्थिति सुधारने व लोगो की मदद करने का दावा किया है।