उत्तराखंड मौसम: अगले 24 घंटे में राज्य के छह जिलों में भारी बारिश से आसार

Uttarakhand


(Big news today)

राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी व आसपास के इलाकों में एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।

हालांकि बुधवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में फिलहाल बादल छाए हैं। राजधानी देहरादून में तड़के झमाझम बारिश हुई जो बाद में रुक गई और मौसम साफ हो गया। हरिद्वार में भी मौसम साफ बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं दून व आसपास के इलाकों में एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है। इस बाबत डीएम ने तमाम विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

मलबा आने से दो घंटे बंद रहा मसूरी-देहरादून मार्ग

वहीं मंगलवार को बारिश से गलोगी धार के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो घंटे तक मसूरी-देहरादून बंद रहा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मार्ग बंद होने पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
 
सूचना पर स्थानीय पुलिस जवान अरविंद गुसाईं मौके पर पहुंचे और मलबा हटवा कर आवाजाही शुरू कराई। बता दें, गलोगी धार की पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने की बात सामने आ रही है। यहां हल्की बारिश में ही पत्थर और बोल्डर सड़क पर आ जाते हैं। इससे अक्सर मार्ग बंद होने की समस्या हो रही है। 
 
तीन घंटे तक बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
बदरीनाथ हाईवे मंगलवार को बैनाकुली में करीब तीन घंटे तक बंद रहा। यहां चट्टान से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए थे, जिससे वाहनों की आवाजाही थमी रही। जबकि इसी क्षेत्र में टैय्या पुल के पास भी भूस्खलन होने से करीब आधा घंटे तक हाईवे बाधित रहा।
 
कोटद्वार में उफान पर आई सुखरो नदी
पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण मंगलवार को शाम करीब तीन बजे कोटद्वार की प्रमुख नदियों में शामिल सुखरो नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान नदी में टहल रहे बच्चे और स्थानीय लोग नदी से निकलकर बाहर की ओर दौड़ने लगे। कमोवेश यही हाल मालन और खोह नदी का भी रहा। सुखरो नदी में पानी बढ़ने से एक बिजली का पोल भी ढह गया ।