अमिताभ बच्चन: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के दीदार को पहुंचे बिग बी, झलक पाने के लिए बेताब दिखे फैंस 

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

उत्तराखंड की दिव्यता और भव्यता से बिग बी हमेशा प्रभावित रहे हैं। यहीं वजह है कि वह एक बार फिर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के दीदार के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले भी वह उत्तराखंड आए हैं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बिग बी को देखने के लिए यहां फैंस का तांता लग गया। इस दौरान उनके लिए बेहद कड़ी सुरक्षा रही। मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन नरेंद्रनगर आनंदा होटल गए हैं।

अमिताभ बच्चन के उत्तराखंड पहुंचने की खबर मिलने से यहां उनके फैंस बेहद उत्साहित है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन यहां किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं। वह चार्टर प्लेन से पहुंचे। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अनुमान है की नरेंद्रनगर आनंदा होटल गए। प्रसंशक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहे।