देहरादून (Big News Today)
ऑनलाइन होती जिंदगी में ऑनलाइन ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी को साइबर क्राइम के नाम से जाना पहचाना जा रहा है पुलिस के सामने भी साइबर ठगी और साइबर अपराध करने वाले लोग एक चुनौती बने हुए हैं हालांकि उत्तराखंड साइबर पुलिस लगातार साइबर ठगों को पकड़कर ठगी के मामलों का खुलासा कर रही है।
इनकम टैक्स रिफण्ड के नाम पर 9.5 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले नाईजीरियन मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिफ्तार किया है। साइबर पुलिस ने हैदराबाद सेंट्रल जेल में बंद नाइजीरियन ठग को वारंट-बी प्राप्त करके उत्तराखंड लाकर रिमांड पर लिया है। अब पुलिस गिरफ्तार साइबर ठग से मामले की पूछताछ करेगी।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। साईबर ठगों द्वारा इनकम टैक्स की फर्जी साइट व ईमेल आईडी तैयार कर आम जनता से ई-मेल व फोन के माध्यम से सम्पर्क कर इनकम टैक्स रिटर्न करने लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है ।
ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें थाना आई.टी.आई जनपद उधमसिंहनगर निवासी राजीव काशीरामजी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट से बताते हुये उसके इनकम टैक्स रिर्टन भरने व इनकम टैक्स रिफन्ड करने सम्बन्धी मेल भेजकर बैंक खाते की जानकारी मांगी थी। उसके खाते का दुरुपयोग कर उक्त खाते पर आँनलाइन 25 लाख रुपये का लोन प्राप्त कर लिया और इस धनराशि में से 9.5 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकाल ली गयी। पीड़ित की शिकायत पर थाना आई0टी0एक्ट पर मु0अ0स0 228/22 धारा 420 ,120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये डीजीपी के आदेशानुसार इस मामले की विवेचना थाना साइबर क्राईम देहरादून को स्थानान्तरित की गयी थी । अपराध के खुलासे के लिए विवेचक निरीक्षक विकास भारद्वाज के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने एक पुलिस टीम का गठन किया था । इस टीम ने विभिन्न राज्यो में अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी । इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में शामिल एक नाईजीरियन अभियुक्त को गोवा पुलिस ने अपने यहां दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही पता चला कि अभियुक्त के विरुद्व हैदराबाद में भी अभियोग पंजीकृत होने के कारण अभियुक्त वर्तमान में सैन्ट्रल जेल हैदराबाद में बन्द है । उत्तराखंड पुलिस ने नाईजीरियन अभियुक्त के विरुद्व वारंट बी प्राप्त किया तथा उसको सैन्ट्रल जेल हैदराबाद से लाकर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड रिमांड पर लिया है । इस मुकदमे में एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश की जा रही है ।