राहत की बात: आज ब्लैक फंगस से नहीं हुई किसी भी मरीज़ की मौत, हालांकि ब्लैक फंगस के मरीजों की एम्स में बढ़कर 125 की संख्या हुई।

Uttarakhand



ऋषिकेश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश से आज कई दिनों के बाद एक राहत की खबर आई है। एम्स में आज किसी भी मरीज की मृत्यु की खबर नहीं है। हालांकि एम्स में आज शनिवार की शाम 5 बजे तक म्यूकोर माइकोसि यानी ब्लैक फंगस के कुल 125 केस आ चुके हैं। यानी ये एम्स में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की अबतक की कुल संख्या है। ये जानकारी एम्स ऋषिकेश प्रबंधन की तरफ से जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

ये भी थोड़ी सुकून की बात है कि ब्लैक फंगस के मरीजों की इलाज के बाद ठीक होने की भी संभावना रहती है। और एम्स अस्पताल से अभी तक 6 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। यानी वर्तमान में अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 110 मरीज भर्ती हैं।