डीएम ने सीएमओ से कोरोना से मरने वालों की ऑडिट रिपोर्ट मांगी 4जून तक, रिपोर्ट समय से और सही ना देने वाले अस्पतालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश

Uttarakhand



देहरादून
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कराए जाने हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष अधिक उम्र के टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों के टीकाकरण कराए जाने हेतु प्लान तैयार करने तथा टीकाकरण टीमें भेजने से दो दिन पूर्व सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को सूचित करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण हेतु मौके पर उपस्थित रहें। इसके लिए उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाने तथा इस कार्य में सम्बन्धित एमओआईसी से रोस्टरवार प्लान तैयार करते हुए सम्बन्धित बीडीओ को ग्राम पंचायतवार टीकाकरण की तिथि से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बीडीओ अनिवार्यतः टीकाकरण कार्यक्रम से दो दिन पूर्व सम्बन्धित ग्रामसभा के प्रधान को कार्यक्रम के सम्बन्ध में सूचित करें साथ ही प्रतिदिन की कृत कार्यवाही की आख्या उप जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कोविड चिकित्सालयों को अनिवार्यरूप से उनके चिकित्सालयों में हुई मृत्यु की आॅडिट रिपोर्ट 04 जून तक हरहाल प्रस्तुत करें, रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने वाले चिकित्सालयों पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने समस्त एमओआईसी को भी वाहन के माध्यम से मोबाईल टीमें भेजकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को निर्देश दिए कि चिकित्सालय के अतिरिक्त वेंटिलेटर कैन्ट चिकित्सालय में स्थान्तरित करने की कार्यवाही करें।


जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु एवं प्रसार की रोकथाम के लिए सतर्क रहें यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम होता है या ऐसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो तुरन्त जांच करवाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं साफ-सफाई के साथ ही भीड़ में जाने से बचने के उपाय किए जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में ग्राम प्रधानों से समन्वय करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन के साथ ही ग्रामवासियों को संक्रमण से बचाव करने तथा चिकित्सा टीम के पंहुचने पर सैम्पलिंग कराए जाने हेतु जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कर्मचारी आवास डी.एल.एफ बासी ईस्टेट में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 285 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 108037 हो गयी है, जिनमें कुल 100061 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 4271 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7578 सैम्पल भेजे गए। जनपद आज आंगबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 65234 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमे 23 व्यक्ति लक्षण वाले पाए गए। जनपद में अस्पतालों को 1250 एवं आम नागरिकों 45 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 109 एवं एसडीआरएफ द्वारा 41 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 140 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 03 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 01 काॅल वृद्धजन, अन्य की 02 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 03 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 53 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, रायपुर में 996 रेपिड एन्टीजन टैस्ट किए गए जिनमें 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त आज जनपद में 2.50 लाख आईवरमैक्टिन दवा के साथ ही अभी तक कुल 32.50 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण किया गया हैं