देहरादून/मेरठ (Big News Today Bureau)
कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में 125 प्रत्याशियों के टिकट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रियंका गांधी को रोल मॉडल की तरह सामने रखकर “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” नारे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने रणनीतिक रूप से अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान का संदेश देने के लिए कांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से साउथ की अभिनेत्री और मॉडल ‘अर्चना गौतम’ को मैदान में उतारा है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अर्चना गौतम को कांग्रेस ज्वाइन कराई थी।
अर्चना गौतम के बारे में ये बात आपको हैरत में डाल सकती है कि आख़िर दक्षिण भारत की अभिनेत्री को उत्तरप्रदेश के मेरठ की एक सीट से क्यों चुनाव लड़ाया जा रहा है? आपका आश्चर्य करना स्वाभाविक भी है लेकिन आपको जानकारी दे दें कि दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम मेरठ के परतापुर क्षेत्र की ही निवासी हकन रहने वाली हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनका सिक्का चल रहा है और वे बोल्डनेस और अदाकारी में काफी पसंद की जाती हैं।
अर्चना ने मेरठ से ही अपनी जर्नलिस्म एवं मास कंम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है और कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी खिताब हासिल किए हैं। उन्होंने करीब 7-8 वर्ष पूर्व बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी किस्मत आजमाई थी।
ग्रेट ग्रैंड मस्ती और हसीना पारकर जैसी बॉलीवुड की सफल फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई है। हॉट मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर भी सोशल मीडिया पर अर्चना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब कांग्रेस ने हस्तिनापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है जिसकी चर्चाएं होने लगी हैं।