![](https://bignewstoday.in/wp-content/uploads/2021/08/1218BC7A-F8B4-41FE-9D44-7AF4044B4D13-677x1024.jpeg)
देहरादून ( BNT Bureau )
तीलू रौतेली पुरुस्कार-2020-21 की घोषणा कर दी गई है। 22 महिलाओं को राज्य स्तरीय तीलू रौतेली एवं 22 को आंगनवाड़ी राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2020-21 के पुरुस्कार में 10-10 हजार रुपयों की वृद्धि की गई है। तीलू रौतेली विजेता को 31000 व आंगनवाड़ी विजेता को 21000 रुपये का पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
महिला कल्याण एवं बाल विकास सचिव हरिश्चन्द सेमवाल ने बताया कि तीलू रौतेली दिवस, दिनांक 8 अगस्त 2021 को IRDT ऑडिटोरियम, सर्वे चौक देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा चयनित महिलाएं तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होंगी।
![](https://bignewstoday.in/wp-content/uploads/2021/08/59BEA903-923C-4482-8437-DCFB82DF0CDB-712x1024.jpeg)