Big Breaking: उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी, 31 वर्ष पुराना बरेली का है मामला

Uttarakhand


बरेली (Big N ews Today Bureau)

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। बताया जा रहा है ये वारंट बरेली के 31 साल पुराने बहुचर्चित जैन दंपती हत्याकांड केस में जारी हुआ है। जिसमें रेखा आर्या के पति भी आरोपी है। उनपर कई गंभीर आरोप है। हालांकि उनके वकील ने कोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद इममुनिटी कमजोर होने और बुखार होने की दलील भी दी थी लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज करके गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट में अन्य तीन आरोपी बजरुद्दीन, नरेश और जगदीश के गैर-जमानती वारंट निरस्त करने की भी अर्जी लगाई गई थी। मगर कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों की अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया । इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तारीख तय की गई है। आपको बता दें कि जैन दंपती हत्याकांड जून 1990 में हुआ था। मृतक नरेश जैन और पुष्पा जैन की बेटी प्रगति जैन ने रिपोर्ट लिखाई थी।