स्वदेशी मेले का हो रहा आयोजन, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेले में लगे स्टॉलों किया का निरीक्षण

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे, (राहुल कुमार): स्वदेशी मेले का आयोजन 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक देहरादून में किया जा रहा है स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।। मेले में श्रीकांत श्री की कविताओं ने मेले में आये क्षेत्र के लोगो मे देशप्रेम व स्वदेशी के प्रति भावना जागृत कर दी। मेले में राकेश जैन की हास्य कविताओं ने लोगो को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया ।मेले में जसवीर हलधर की वीररस की कविताओं ने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए।

मेले में आये मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वदेशी मेले की आयोजन समिति व स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भरा नही वो भावों से बहती जिसमे रसधार नही, हृदय नही वह पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं…. स्वदेशी मेले के द्वारा स्वदेशी का भाव जगाने और दीपावली कर त्योहार से पहले सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए अच्छा माध्यम है।

उन्होंने कहा कि आज जैविक खेती भी स्वदेशी पहचान बन कर उभर रही है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच को क्या आवश्यकता है कि ऐसे मेले लगाए अगर हम सभी अपने देश मे बनी चीजों को अपनाने लगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल के नारों को बुलंद करें तो अपने आप हम लोग समृद्ध होंगे और देश बुलंदयियों पर पहुंचेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि मेला हमारे प्रदेश की पहचान है, हमारी संस्कृति है मंत्री ने मेले में आये हुए स्टॉलों का निरीक्षण किया और खरीदारी भी की।

स्वदेशी मेले में ललित मोहन जोशी, प्रिन्स यादव, निशांत थपलियाल, वैभव गोयल, दिवेश शर्मा, ताजेन्द्र नेगी, आधार वर्मा, रेखा नेगी , प्रीति शुक्ला, विजय बिष्ट,प्रवीण पुरोहित जी, सुनील रावत जी, सहीत क्षेत्र के अनेको लोग उपस्थित रहे।