Uttarakhand Helicopter Crash: एक दशक में हेलीकॉप्टर क्रैश की दूसरी बड़ी दुर्घटना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मंगलवार को केदारनाथ स्थित गरूड़चट्टी-देवदर्शनी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना 12 वर्षों में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 25 जून 2013 को राहत व बचाव कार्य में लगा सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर जंगलचट्टी की पहाड़ी पर टकराने से क्रैश हो गया था। इस हादसे में सेना के 20 अधिकारी व जवान शहीद हो गए थे। कई दिनों की खोज के बाद उनके शव मिल पाए थे। 25 जून 2013 को शाम के समय केदारनाथ से वापस लौट रहा सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी जंगलचट्टी की दुर्गम पहाड़ियों को भेदने में असफल रहा। पहाड़ी पर टकराने से एमआई-17 क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सेना के सभी 20 अधिकारी व जवान शहीद हो गए थे। इस बड़ी दुर्घटना का कारण अचानक पहाड़ी क्षेत्र में छाया घना कोहरा बताया गया था। 

केदारनाथ से फाटा आ रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया. जिस वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब उसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे. सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है.