देहरादून (Big News Today)
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात को लेकर हर किसी के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। यूक्रेन में युद्ध के हालात में देश के विभिन्न हिस्सों सहित उत्तराखण्ड के भी तमाम छात्र वहाँ फंसे हैं जो भारत को वापस लौटना चाहते हैं। ऐसी ही एक देहरादून की छात्रा ख्याति कौशल यूक्रेन के खारकीव में फंसी है। ये छात्रा MBBS करने गई थी और द्वितीय वर्ष की छात्रा है। ख्याति कौशल के मामा मुकेश नौटियाल ने बिग न्यूज़ टुडे को जानकारी देते हुए बताया कि ख्याति के साथ एक मेरठ की छात्रा और रहती है। उसकी 25फरवरी को भारत लौटने की फ्लाइट थी लेकिन उससे पहले ही हालात खराब हो गए।
खारकीव में बहुत डर और भय के माहौल में ये छात्र रह रहे हैं लेकिन परिजनों का कहना है कि अभी वो सुरक्षति हैं और लगातार भारतीय एम्बेसी के संपर्क में हैं। भारतीय एम्बेसी के अफसर पूरा सहयोगात्मक व्यवहार और रवैया अपनाए हुए हैं, वे छात्रों को सुरक्षित रहने की हिम्मत और हौसला भी बढ़ा रहे हैं और वहां से एवेक्वेट करने को लेकर प्लानिंग पर भी बात कर रहे हैं। छात्रा के परिजन ने छात्रा और भारतीय एम्बेसी के एक अफसर के बीच बातचीत का ऑडियो उपलब्ध कराया है। जिसमें भारतीय एम्बेसी के अफसर सुरक्षित रहने के तरीके बताते हुए जल्दी ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्लानिंग पर बात कर रहे हैं।
छात्रा के मामा मुकेश नौटियाल का कहना है कि वे राज्य सरकार और भारत सरकार से उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द छात्रों को सुरक्षित भारत लाने की कोशिश करनी चाहिए और उनकी सुरक्षा का इंतज़ाम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी ताज़ा जानकारी के अनुसार छात्रा को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था।