नेहरू कॉलोनी के दो ब्लॉक की स्ट्रीट लाईट जलने में कर रही मनमर्जी

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : नेहरू कॉलोनी क्षेत्र मे इनदिनों कई क्षेत्रों की स्ट्रीट लाईट रात को अपनी मनमर्जी से जल रही हैं, देर रात तक कॉलोनी में बी ब्लॉक और सी ब्लॉक की स्ट्रीट लाइट रात 10 बजे से ही जल पा रही है, इससे पूरी कॉलोनी में अंधेरा जैसा छाया रहता है, अंदर के पार्कों के चारों तरफ अंधेरे के कारण कॉलोनी के लोग भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं I

स्थानीय निवर्तमान पार्षद अमित भंडारी का कहना है कि स्ट्रीट लाइट के टाइमर में दिक्कत आ रही है, बिजली विभाग के एसडीओ से शिकायत की गई है I

उधर बिजली विभाग के एसडीओ से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि निवर्तमान पार्षद की तरह से समस्या से अवगत कराया गया है, क्षेत्रीय जेई को निर्देशित किया गया है कि स्ट्रीट light की सही से समय पर जलने का system ठीक किया जाए.

स्थानीय निवासियों श्री एसपी कम्बोज, त्रिलोकी तोमर, अतुल वर्मा, एसके त्रिपाठी, राव कामरान आदि सहित कई लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम है और पार्कों में भी घास आदि होने से स्ट्रीट में अंधेरा रहने से खतरा बना रहता है I इसलिए उन्होंने निवर्तमान पार्षद से भी शिकायत की है, ताकि स्ट्रीट light शाम को कम से कम 8 बजे तक जल जानी चाहिए. I