कर्नल कोठियाल का डोर टू डोर अभियान जारी, गंगोत्री क्षेत्र के गांवों में कर रहे जनसंपर्क

Dehradun Uttar Pradesh Uttarakhand


देहरादून/उत्तरकाशी, बिग न्यूज़ टूडे। कर्नल कोठियाल ने आज राज्य के नए वोटर्स से वर्चुअल संवाद के बाद डोर टू डोर प्रचार भी किया। वो आज सबसे पहले डुंडा पहुंचे ,जंहा पर धनारी पट्टी से आये लगभग 100 युवाओं ने आम आदमी पार्टी एवम कर्नल कोठयाल जी से प्रभावित होकर आप की सदस्यता ग्रहण की। इन लोगों ने यह भरोसा दिलाया कि गांव गांव जाकर ये लोग आप पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे और कर्नल कोठयाल को मजबूत बनाएंगे,।
इस मौके पर युवाओं का आह्वान किया गया कि एक बेहतर भबिष्य के लिए उत्तराखंड नव निर्माण करना है इसके बाद डुंडा बाजार में  कर्नल कोठियाल ने व्यापारियो के साथ जनसंपर्क किया। फिर गा्रमीण लोगों ने कर्नल कोठयाल का फूल मालाओं से स्वागत  किया। आज कर्नल कोठियाल को अपने बीच पाकर डुंडा गावँ के ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था । डंडा से वो खरवा, कंवा गावँ भी गए जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात करते हुए आप को विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुष्पा जी ,लोक गायक रजनीकांत सेमवाल,प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला, संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल, तमन रतूड़ी, देव आदि मौजूद रहे