“गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर में निरुद्ध अभियुक्तों की संपत्ति हो अधिग्रहित, उनको जिला बदर भी किया जाए” एसएसपी देहरादून ने दिए थाना प्रभारियों को निर्देश

Uttarakhand


देहरादून

एसएसपी देहरादून डीएस कुंवर ने निर्देश दिये हैं कि सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करे कि पूर्व में जिन अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट तथा गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है उनकी वर्तमान चाल चलन की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को अधिग्रहित करने की कार्यवाही की जाए, साथ ही उनके जिला बदर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उसके लिए ठोस प्रयास किए जाएं मात्र खानापूर्ति की कार्यवाही ना करें।

धनतेरस, दीपावली व अन्य पर्वों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधों की समीक्षा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये गए।

1- आगामी दीपावली के पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों को पर्व की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने हेतु निर्देशित कर दे।

2- पूर्व में दीपावली के पर्व के दौरान आगजनी की घटनाएं होने के दृष्टिगत मुख्य अग्निशमन अधिकारी सभी फायर यूनिटों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखें तथा आगजनी संबंधी किसी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत रिस्पांस किया जाए।

3- सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पटाखे की दुकानें आबादी/ भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना लगे। साथ ही बिना लाइसेंस के कोई भी दुकानदार पटाखों की बिक्री ना करें, यदि किसी थाना क्षेत्र में संवेदनशील अथवा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे की दुकानें लगी हुई पाई जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

4- पूर्व में दीपावली के पर्व के दौरान अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के मामले प्रकाश में आए हैं। सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके थाना क्षेत्रों में किसी भी दशा में अवैध शराब की तस्करी अथवा बिक्री ना हो। यदि किसी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कोई सूचना संज्ञान में आती है तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

5- दीपावली के पर्व के दौरान जुआ/ सट्टा लगाने की संभावनाएं निरंतर बनी रहती हैं साथ ही वर्तमान में टी-20 वर्ल्ड कप के दृष्टिगत कई असामाजिक तत्व अवैध सट्टे के कारोबार में सक्रिय हो जाते हैं। अतः सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूर्व में जुआ/ सट्टे के अवैध कारोबार में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उन पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करेंगे।

6- आगामी धनतेरस, दीपावली व गोवर्धन पूजा के पर्व के दौरान काफी संख्या में लोग खरीददारी हेतु मुख्य बाजारों में आते हैं, इस दौरान नशा करने वाले अपराधियों व टप्पेबाजो के गैंग सक्रिय रहते हैं तथा इनके द्वारा अपराध किए जाने की प्रबल संभावना रहती है। अतः सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को नियुक्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करेंगे।

7- आगामी पर्वो के दौरान काफी संख्या में लोगों के मुख्य बाजारों की ओर आने से सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना बनी हुई है, अतः सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भीड़- भाड़ वाले स्थानों व मुख्य बाजारों के आसपास वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित करते हुए इस बात को सुनिश्चित करें कि वाहनों को उक्त स्थानों पर ही पार्क किया जाए।

8- धनतेरस व दीपावली के पर्व के दौरान लोगों द्वारा खरीददारी हेतु बैंकों व एटीएम से काफी नगदी की निकासी करने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप व ज्वेलरी शॉपो के आसपास समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करते हुए सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करेंगे।

9- आगामी पर्व के दौरान काफी अधिक संख्या में बाहरी राज्यों/ जनपदों से लोगों का आगमन देहरादून में हो रहा है, जिससे किसी अपराध के घटित होने की संभावना बनी रहती है। अतः सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक पुलिस टीमें निकालते हुए बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सत्यापन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

10- सभी थाना प्रभारी धनतेरस के दिन से ही यातायात प्लान के मुताबिक ट्रैफिक का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी दशा में मुख्य मार्गों पर दीपावली या अन्य पर्वों के दौरान फड़ या ठेली न लगने दी जाए। जिन स्थानों पर लोगों का आवागमन अधिक होता है, उन स्थानों पर आवश्यकतानुसार वन वे की व्यवस्था करते हुए उसका पालन सुनिश्चित कराया जाए, साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आगजनी से बचाव के सभी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जायें।