Big News Today
देहरादून दिनांक 24 अगस्त 2021 नरेन्द्र सिंह क्वीराल ने आज अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है, इससे पूर्व क्वीराल मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश में तैनात थे। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने बताया कि वे प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सप्ताह में राजस्व वादों की सुनवाई आयुक्त कार्यालय पौड़ी में तथा द्वितीय एवं चतुर्थ सप्ताह में राजस्व व अन्य प्रकीर्ण वादों की सुनवाई देहरादून में करेंगे। उन्होंने कहा कि त्वरित गति से वादों का निस्तारण उनकी प्राथमिकता है।